Monday 11 December 2023

UPSESSB TGT PGT EXAM 2023 NEWS: नए आयोग के माध्यम से टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा तिथियां हुई स्पष्ट खुशखबरी

UPSESSB TGT PGT EXAM 2023 NEWS: नए आयोग के माध्यम से टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा तिथियां हुई स्पष्ट खुशखबरी
UPSESSB TGT PGT EXAM 2023 NEWS

UPSESSB TGT PGT EXAM 2023 NEWS: यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम डेट को लेकर काफी बड़ी खुशखबरी आपको बताई जाने वाली है| नये आयोग के माध्यम से टीजीटी और पीजीटी की एग्जाम तिथियां स्पष्ट हो चुकी है| टीजीटी पीजीटी का एग्जाम कब आयोजित होगा इस संबंध में आपको नीचे आर्टिकल के माध्यम से जानकारी मिलने जा रही है! लंबे समय से अभ्यर्थी टीजीटी और टीजीटी के एग्जाम तिथियो का इंतजार कर रहे हैं| टीजीटी पीजीटी भर्ती का विज्ञापन जुलाई 2022 में घोषित किया गया था| अभी तक टीजीटी और पीजीटी का एग्जाम आयोजित नहीं हुआ है| एग्जाम ना होने का कारण भी है कि नया शिक्षा सेवा चयन आयोग का अभी तक गठन नहीं हुआ है| इस वजह से टीजीटी पीजीटी के एग्जाम तिथियां जारी नहीं हुई है| लेकिन पूरी जानकारी आपको बताई जाने वाली है| कुछ बड़े ऐलान भी हुए हैं क्या ऐलान हुए हैं आपके लिए आ जाना बेहद जरूरी है

UP TGT PGT EXAM DATE 2023

यूपी टीजीटी और पीजीटी एक्जाम डेट को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी आपको बताई जाने वाली है| नये शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है| नये शिक्षा सेवा चयन आयोग में जो सदस्य अध्यक्ष कोषाध्यक्ष आदि अधिकारी नियुक्त होंगे| इसके लिए विज्ञापन अब बहुत जल्द जारी किया जाने वाला है| शासन स्तर से जानकारी प्राप्त हुई है कि अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन पर शासन लगातार कार्य कर रहा है| कभी भी यह विज्ञापन आ जाएगा| जैसे विज्ञापन आता है विज्ञापन आने के 20 से 25 दिन में ही नियुक्ति सदस्य और अध्यक्ष की कर दी जाएगी| इसके बाद नए आयोग को सदस्य अध्यक्ष व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मिल जाएंगे| इसके बाद आयोग सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर देगा| आयोग को प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा से चयन बोर्ड में बनाया गया है| 

यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम के लिए हुआ ऐलान ( UP TGT PGT EXAM DATE LATEST UPDATE )

यूपी टीजीटी पीजीटी एग्जाम तिथियां घोषित करने के संबंध में और नए आयोग गठित करने के संबंध में ऐलान भी अभ्यर्थियों की तरफ से हो चुका है| भले ही शासन स्तर की तरफ से कार्य शुरू है नये आयोग को लेकर लेकिन अभ्यर्थी 12 दिसंबर को प्रयागराज सिविल लाइन पत्थर गिरजाघर में धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं| इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से अभ्यर्थी पहले मांग करेंगे की नये आयोग का तत्काल गठन हो और यह धरना अनवरत चल सकता है| फिलहाल टीजीटी पीजीटी एग्जाम से जुड़े छात्र यह धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं और वह नए आयोग के गठन की मांग करेंगे| ताकि नया आयोग गठित हो और नए आयोग के माध्यम से टीजीटी और पीजीटी का एग्जाम आयोजित हो सके|

यूपी टीजीटी और पीजीटी का एग्जाम कब ( UP TGT PGT EXAM KAB HOGA )

यूपी टीजीटी और पीजीटी का एग्जाम कब होगा! छात्रों के मन मे सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है| तो आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं नए आयोग का गठन इसी दिसंबर माह में होने जा रहा है| दिसंबर माह में नए आयोग में सदस्य अध्यक्ष नियुक्त होते ही जनवरी माह में टीजीटी और पीजीटी भर्ती की नोटिस जारी कर दी जाएगी| और नए आयोग के माध्यम से ही टीजीटी और पीजीटी एग्जाम तिथियो का इंतजार समाप्त होगा| आपको बता देते हैं टीजीटी पीजीटी का जो एग्जाम है वह जनवरी लास्ट या फिर फरवरी में आयोजित हो सकता है| फिलहाल नए आयोग गठन के बाद और भी स्थितियां अच्छे से क्लियर हो सकेंगे|

No comments:

Post a Comment